उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: सागौन के गिल्टे के साथ पिकअप और मोटरसाइकिल बरामद, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार,तराई पश्चिमी का है मामला ।।।

बाजपुर-: वेशकीमती सागौन के दुश्मन बन रहे वन तस्करों पर वन विभाग ने नकेल कसते हुए एक पिकप वाहन पर 4 गिल्टे सागौन के बरामद कर एक मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया है जबकि इस घटना में शामिल वन तस्कर मौके का फायदा उठाकर रात्रि में फरार हो गया।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कुन्दन कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में सागौन के गिल्टे जाने वाले हैं जिस पर वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेन्द्र सिंह रजवार के नेतृत्व में रामनगर रेन्ज व वन सुरक्षा दल की संयुक्त टीम ने प्रातः बन्नाखेड़ा बाजपुर मार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक पिकप तथा एक मोटरसाइकिल को को जांच हेतु रोका तो वन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गाडी छोड़कर भागने में सफल हो गए। जांच करने पर पिकप में सागौन के चार गिल्टे बरामद हुए संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल व पिकप को अपने कब्जे में लेकर गुलजारपुर वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया यह पेड़ कहां से काटे गए और कौन तस्कर कहां के हैं वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है टीम में वन दरोगा मोहम्मद इमरान , वन आरक्षी तारिक अहमद , गुलशेर,रसपाल, सुरेन्द्र आदि थे।

Ad
To Top