: उत्तराखंड में महिलाओं के साथ यौन अपराध तेजी के साथ बढ़ रहे हैं ,ताजा मामला उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर से सामने आया है यहां एक तांत्रिक ने नाबालिग बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला ,फिलहाल, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
काशीपुर
प्राप्त समाचार के मुताबिक काशीपुर के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रोज उसकी नाबालिग बेटी अपनी बुआ के घर जा रही थी. तभी रास्ते में मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले और झाड़ फूंक करने वाले अधेड़ तांत्रिक हाजी नजाकत ने उनकी बेटी को अपने घर में खींच लिया।
आरोप है कि तांत्रिक ने नाबालिग के हाथ-मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के शोर मचाने पर मौके से गुजर रहे दो युवकों ने उसे अधेड़ के चंगुल से छुड़ाया. घटना के बाद डरी सहमी पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई. जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
वहीं, परिजन सीधे पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने तत्काल आरोपी हाजी नजाकत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/4 पॉक्सो समेत आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
