बरेली -: ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के श्रंखला में चल रही ट्रेन के विस्तार में कुछ फेरबदल हुआ है रेलवे प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल से 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से चलायी जाने वाली 09006 इज्जतनगर-बान्द्रा टर्मिनेस विशेष गाड़ी इज्जतनगर से बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली तक ही चलायी जायेगी। अपरिहार्यकारणो से इस गाड़ी की यात्रा बोरीवली में ही समाप्त हो जायेगी। यह ट्रेन बोरीवली में 03.57 बजे यात्रा समाप्त करेगी।




