लालकुआं
गौला नदी में खनन रायल्टी कम करने एवं वाहन स्वामियों को खनन निकासी का माल भाड़ा सही मिले तथा एक बार फिर से जल्दी नदी में चुगान कार्य प्रारंभ कराए जाने की मांग को लेकर गौला कार्य से जुड़े हुए दर्जनों व्यवसायी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी के नारायणपुरम हल्दूचौड़ के आवास पर उनसे मिले
तथा जल्द ही खनन अवरोधित गौला नदी को खोलने की मांग की।
शुक्रवार को गौला नदी से जुड़े सैकड़ों वाहन स्वामियों ने उनसे मुलाकात करते हुए गौला से स्टोन क्रेशरों में आरबीएम ढुलान का कम भाड़ा देने व रॉयल्टी को समानांतर करने के संबध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी को सौंपा हेमन्त द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा स्थानीय कारोबारियों के हित किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से हेम दुर्गापाल, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, शंकर जोशी ग्राम प्रधान खड़कपुर, राजेन्द्र चौबे, पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, प्रवीन दानू, भीम सिंह रावत, हरीश सुयाल, बलवीर सिंह, हरीश चौबे, बलवंत मेहरा, भैरव खोलिया, मदन उपाध्याय, नरेंद्र उपाध्याय, सुरेश जोशी, गोकुल भट्ट, राजेश जोशी , गंगा प्रसाद भट्ट, हेम भट्ट, आशीष कबड़वाल, संजय शर्मा, नंदन पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे