वन उपज की अवैध निकासी के पर वन विभाग की कार्यवाही,वाहन सीज विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज ।
किच्छा
हल्द्वानी – बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग किच्छा बाईपास के निकट वन उपज रेता को अवैध रूप पर लेकर जाते हुए एक 14 टायरा ट्रक संख्या UP27 A T 5305 को वन विभाग की गस्ती टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है ।
वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन अवैध रूप से बिना रायल्टी के रेता लेकर जा रहा है जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की और उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज रेता लगभग 350 कुंतल बरामद कर जांच प्रारंभ कर दी है है। विभाग में वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। श्री जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा सतेंद्र नाथ दुबे , मनोहर जोशी , मनोज मेहरा ,शाहिद बेग आदि थे।