उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:नहीं थम रहा है मानव वन्यजीव संघर्ष,अब भालू ने किया एक व्यक्ति को घायल, हायर सेंटर रेफर।।

पौड़ी-; उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में पौड़ी गढ़वाल के चाकीसैण तहसील के मैराली गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को एक भालू ने घायल कर दिया बताया जाता है कि मैंराली गांव निवासी राम सिंह 55 वर्ष पुत्र अमर सिंह कुंटकुंडई गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे जैसे ही वह रात्रि को वापस अपने घर आ रहे थे तो रास्ते में भालू ने उन पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने चीख-पुकार के बाद हो हल्ला मचाकर उन्हें भालू के चंगुल से मुक्त कराया और सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी और पौड़ी से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया ।
इससे पूर्व चाकीसैण तहसील के चौरा गांव निवासी सोबती देवी को भी बीते 16 नवंबर को भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र के खंड गांव में भी एक ग्रामीण को भालू ने घायल किया वन क्षेत्राधिकारी रश्मि ध्यानी ने बताया कि खेत में भालू की लगातार सक्रियता और हमलों को देखते हुए ग्रामीणों को सहयोग से गस्त बढा दी है साथ ही भालू के हमले में व्यक्ति को आर्थिक सहायता भी प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । ग्राम प्रधान कुंटकुंडई वीरेंद्र सिंह नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्र के चौरा, मैराली कुचोली और खंड में भालू के हमले में लगातार घटनाएं बढ़ी है उन्होंने जिला प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा देने और भालू के आतंक से मुक्त करने की मांग की है।

Ad
To Top