किच्छा के नीतीश राजपूत ने सोशल मीडिया में देश स्तरीय ख्याति अर्जित की, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
किच्छा
, सुरजीत कामरा।
किच्छा निवासी नीतीश राजपूत कडे संघर्ष और कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते आज सोशल मीडिया में एक बडी शख्सियत के रूप में जाने जाते है। उनकी इस पूरे देश स्तर की ख्याति पर उनके माता-पिता, शिक्षक और क्षेत्र के लोगों अपने को गौराविंत महसूस कर रहे है। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली रहने वाले नीतीश राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था उन्होने अपनी प्रारंम्भिक शिक्षा रूद्रपुर के जेसीस पब्लिक स्कूल में प्राप्त की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी गये वंहा बी-टैक कम्पलीट किया। इसके पश्चात कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा के चलते वह यूनाइटेड सौफ्टवेयर ग्रुप कंपनी में बिजनेस हैड सर्पोट और इंडियन डिजीटल सोशल एक्टिविस्ट, इंटरप्रेनर और यूटयूबर के रूप में कडी मेहनत करते रहे। जिसके चलते आज उन्होने बडी प्रसिद्धी हासिल करने में सफलता हासिल की है। उनकी माता शशि सिंह एक ग्रहणी है जबकि पिता सुनील कुमार सिंह एक आईएसपी फर्म चलाते है।
जबकि उनकी पत्नी वर्षा राजपूत भी दिल्ली की एमएनसी में कार्यरत है। दीपावली के पर्व के चलते आजकल वह अपनी पत्नी वर्षा के साथ किच्छा में अपने माता-पिता के पास आए हुए है। उन्होने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि पहले वह टिक टाक वीडियो बनाते थे जिससे विशेषकर युवाओं ने काफी सराहा इसके बाद उन्होने यूटयूब वीडियो बनाने शुरू किए जो जबरदस्त वायरल हुए। उन्होने बताया कि उनके नीतीश राजपूत के नाम से चैनल है जिस पर दो लाख के करीब तक सब्सक्राइबर तक पहुंच चुके है। उन्होने देश के तमाम ज्वलंत मुद्दो पर समय समय पर लोगों को जागरूक करने और सामाजिक मुद्दो पर भी अपनी राय देकर लोगों का जागरूक करने का कार्य किया है। उनका कहना है कि समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने और राष्ट्रहित में कार्य करने का उनका प्रयास सदैव जारी रहेगा। इधर क्षेत्र के लोगों ने नीतीश व उनके माता पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।