उत्तर प्रदेश

ब्रेक न्यूज़ -:भारत- नेपाल सीमा गौरीफंटा में ‘दुधवा टाइगर रिजर्व’ के प्रवेश द्वार का मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया लोकार्पण।।

भारत- नेपाल सीमा गौरीफंटा में ‘दुधवा टाइगर रिजर्व’ के प्रवेश द्वार का मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया लोकार्पण

विश्वकान्त त्रिपाठी,

पलिया कलां लखीमपुर खीरी।

भारत-नेपाल सीमा स्थित गौरीफन्टा, दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार का लोकार्पण गुरुवार को दारा सिंह चौहान, मा० मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उ०प्र० द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर अरविन्द विक्रम चौधरी, सलाहकार, मा० मंत्री जी एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे। के०के० सिंह महाप्रबन्धक उ०प्र० वन निगम संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व कैलाश प्रकाश वन संरक्षक / उप निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग सितांशु पाण्डेय, भा०व०से० एवं रमेश यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गौरीफन्टा व अन्य स्टाफ ने भी उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त लखनऊ मुख्यालय के वनाधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस.CM धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थापित दुधवा प्रवेश द्वार के स्थापना से न केवल दुधवा टाइगर रिजर्व का प्रचार-प्रसार हो सकेगा बल्कि नेपाल राष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों को भी इसके संबंध में जानकारी मिल सकेगी, साथ ही दुधवा टाइगर रिजर्व की ब्रान्डिंग भी हो सकेगी। प्रदेश सरकार ईको टूरिज्म को बढावा देने हेतु कृत संकल्प है। साथ ही देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु दुधवा टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत विभिन्न प्रवेश द्वार एवं पर्यटन सम्बन्धी अन्य अवसंरचनायें भी तैयार की गयी है। भविष्य में इनको बढ़ावा देने की योजना है। यह जानकारी ज्ञापन के माध्यम से निदेशक दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया-खीरी ने दी।

Ad
To Top