नैनीताल जिले में 3 राज्य मार्ग और 15 ग्रामीण मार्ग बाधित
नैनीताल। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई सड़कें बाधित हो गई हैं। वर्तमान में जनपद में 03 राज्य मार्ग और 15 ग्रामीण मार्ग यातायात हेतु बंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुयालबाड़ी-उड़ाखान, हल्द्वानी-चोरगलिया और गर्जिया-घुघतीधारी-बेतालघाट मार्ग समेत प्रमुख राज्य मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा मोरनोल-भीड़ापानी-थली, पदमपुरी-सुवाकोट, बरेली-अल्मोड़ा-सिरसा, वलना-बलना, हरीशताल, पतलोट-पश्यागांव, टकुरा-थराड़ी, वालिक-सुनकोट, तल्ली दीनी-मल्ली दीनी, रातीघाट-बुधलाकोट, बानना, बिनकोट-चन्द्रकोट, भुजियाघाट-सूर्यागांव, अमृतपुर-बानना-बबियाड और भौरसा-पिनरौ मार्ग भी बाधित हैं।
अधिकारियों के अनुसार सभी बंद मार्गों को खोलने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। वहीं रामनगर तहसील क्षेत्र के चुकुम में बिजली आपूर्ति बाधित है और चोरगलिया क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त होने से यातायात प्रभावित है।
इसके अलावा गौला बैराज का जलस्तर 13788 क्यूसेक, कोसी बैराज का 24376 क्यूसेक और नंधौर नदी का जलस्तर 5513.04 क्यूसेक दर्ज किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बैराजों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है।
👉 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचें और सड़क मार्गों की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर करें।




