उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़-:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,अवैध खनन में लिप्त डम्पर किया सीज, चालक फरार ।।

हल्द्वानी- तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम को एक वाहन में अवैध रूप से वन उपज ले जाते हुए पकड़ा जब वन विभाग की टीम ने बरेली रोड के समीप वाहन संख्या UA04D-8837 को जांच हेतु रोका तो वाहन का चालक वाहन‌ को‌ रोड के किनारे पर खड़ा कर फरार हो गया।
वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी ने बताया कि वाहन की जब तलाशी ली तो वाहन में लगभग 100 कु0 रेता लदा पाया। जिसमें कोई भी कागज नहीं थे वन विभाग की टीम ने पकड़े गए वाहन को भारतीय वन अधिनियम विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसको सीज कर दिया है। वन विभाग की गश्ती टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, उप राजिक , पंकज शर्मा , भूपाल सिंह जीना, राजेंद्र पालीवाल, एंव शान्तनु भगत सिंह मेहरा,एंव शिव सिंह,भगत सिंह, हयात सिंह, हेम जोशी वाहन चालक थे।

Ad Ad
To Top