नैनीताल-: अभी तक बड़ी बड़े वाहनों के आपस में टकराने की बात सामने आया करती थी लेकिन अब दो पहिया वाहन आपस में टकराए तो यह चिंता का विषय है खुली सड़क में आमने-सामने हुए एक हादसे में देर रात माल रोड में दो लोग घायल हो गए दो स्कूटी की आपस में भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस के अनुसार देर रात करीब साढ़े 11 बजे स्कूटी चालक आकाश उर्फ अक्कू पुत्र विशन राम निवासी हरिनगर तल्लीताल व राहुल पुत्र बाबू नाथूराम निवासी हरिनगर तल्लीताल स्कूटी से मल्लीताल से तल्लीताल की तरफ जा रहे थे वही दूसरे स्कूटी तल्लीताल से मल्लीताल की तरफ आ रही थी। इसी बीच क्लासिक होटल के पास अपर माल रोड पर दोनों वाहन आपस में भीड़ गए। जिसमें आकाश तथा राहुल घायल हो गए। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक हरीश सिंह तत्काल क्लासिक होटल के पास में पहुंचे तथा 108 की मदद से घायलों को बीडी पांडे चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दी। इधर आकाश को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि राहुल के सिर में अंदरूनी चोट को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एसओ रोहिताश सागर ने बताया दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।