उत्तरकाशी

ब्रेकिंग-:कम ना आंकना नैनीताल पुलिस को,नशे के खिलाफ इस तरह से तोड़ रही है तस्करों की कमर ।।

बनभूलपुरा पुलिस की नशे के खिलाफ जबदस्त कार्यवाही Avil Pheniramine , Buprenorphine कुल 63 नशे के इंजैक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।
हल्द्वानी
लगता है नैनीताल पुलिस को तस्कर कम आंक रहे हैं इसी का नतीजा है कि लाख प्रयास करने के बावजूद भी अभी भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने में गुरेज नहीं कर रही है और पकड़े गए तस्करों को उनकी सही जगह पर पहुंचा रही है पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा जनपद में लगातार अवैध नशे के बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तार एवं नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है ताजा मामले में बनभूलपुरा के थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की है यहां दो लोगों को नशे के इंजैक्शन के साथ अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है बीते रोज उपनिरीक्षक मनोज यादव मय पुलिस टीम कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद,अमनदीप सिह, क्षेत्र में गश्त गश्त पर थे इस दौरान पुलिस टीम ने मोहसिन खान उर्फ जोशी S/O असलम खान R/O ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष तथा तथा इमरान खान S/O अब्दुल कादिर R/O ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से 41 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 22 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 63 नशे के इंजैक्शन* के साथ बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या-104/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि अपराधी तत्व सुधर जाएं नहीं तो पुलिस ढूंढ खोज कर उन्हें सही जगह पर जरूर पहुंचाएगी पुलिस टीम में बनभूलपुरा
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
2- उ0नि0 मनोज यादव

  1. कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह
  2. कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद
Ad
To Top