उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: घर से बिना बताए नाबालिक को 1 घंटे के अंदर जीआरपी ने किया बरामद,राज्यपाल ने जीआरपी टीम को किया सम्मानित ।।

देहरादून
राजभवन में तैनात स्टाफ की नाबालिग बेटी घर से बिना बताए ट्रेन में सवार होकर निकल पड़ी जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे एवं जीआरपी के हाथ पांव फूल गए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चलाए गए एक वृहद अभियान के बाद नाबालिग को रुड़की रेलवे स्टेशन से सकुशल उतार लिया गया जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली मात्र 1 घंटे के अंदर नाबालिक की बरामदगी होने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जीआरपी टीम को सम्मानित किया।
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को राजभवन देहरादून में नियुक्त स्टाफ द्वारा मोबाइल फोन पर बताया गया है कि राजभवन मे तैनात स्टाफ की नाबालिग बेटी उम्र-16 वर्ष जो अभी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कही जाने के लिए बान्द्रा एक्सप्रेस में बैठी है, और वह घर से बिना बताये निकली
है। उक्त जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक रेलवेज ददनपाल ने
तत्काल रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सम्बन्धित ट्रेन में सर्च करने के निर्देश दिए जब तक क्या निर्देश पहुंचते इससे पहले ही उपयोग से ट्रेन हरिद्वार स्टेशन छोड़ चुकी थी इस बीच जीआरपी ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी सूचना ट्रेन के हर विभाग तक पहुंचा दी जिस पर ट्रेन में चल रहे टीटी को भी बालिका की तलाश हेतु अवगत कराया गया। ट्रेन समय करीब 14.33 बजे रुडकी रेलवे स्टेशन पर पंहुची, उक्त ट्रेन का रेलवे स्टेशन रूडकी में मात्र 02 मिनट का स्टाॅपेज होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक कोच की सघन चैकिंग सुनिश्चित की जाये, यदि उक्त अवधि में बालिका बरामद नहीं होती तो सम्बन्धित टीमों द्वारा लगातार चैकिंग करते ट्रेनें को निर्देश दिए गए ट्रेन के रेलवे स्टेशन रूडकी पंहुचने पर पूर्व सूचना पर गठित अलग-अलग टीमों द्वारा ट्रेन की सघन एवं त्वरित चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ट्रेन में जनरल, स्लीपर व ए0सी0 के सभी डिब्बे चैक किये तो इंजन की तरफ जनरल डिब्बे में उक्त बालिका बैठी मिली जिसको सकुशल ट्रेन से
उतारा गया व विश्वास में लेकर बातचीत की गयी तो बालिका द्वारा अपना पता राजभवन कालौनी देहरादून का बताया तथा बालिका की
बरामदगी के सम्बन्ध में परिवार वालों को भी अवगत कराया गया। बालिका के सकुशल 1 घंटे के अंदर बरामद होने पर बालिका के परिजनो, उच्च अधिकारी गणों, रेलवे अधिकारियों आदि के द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंसा की गई।
उक्त गुमशुदा बालिका की लगभग एक घंटे के भीतर त्वरित व सकुशल
बरामदगी करने में थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार व चौकी जी0आर0पी0 रुडकी, थाना जी0आर0पी0 लक्सर पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों की बेहतर सूझबूझ, प्रभावी समन्वय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जीआरपी पुलिस टीम-
01- उ0नि0 अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
02 म0उ0नि0 रचना देवरानी, कार्यवाहक थानाध्यक्ष, जी0आर0पी0 लक्सर
03 हे0कां0प्रो0 05 सुशील कुमार तिवारी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
04 कान्स0 1840 हरीश बिजल्वाण, हमराह श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज
05- कान्स0 135 कुलदीप सिह, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
06- कान्स0 (चालक) सत्यवान, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
07- कान्स0 43 चन्द्र किरण, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
08- कान्स0 07 मौ0 इफ्तखार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
09- कान्स0 05 सन्नी कुमार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
10- कान्स0 08 सतीश कुमार त्यागी, चैकी जी0आर0पी0 रुडकी।
11- कान्स0 93 अजीम अहमद, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
12- म0कान्स0 34 आंचल देवी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।

Ad Ad
To Top