हल्द्वानी-:
उत्तराखंड में सबसे अधिक राजस्व आय देने वाली गौला नदी में खनन कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद मंगलवार को आज 428 वाहनों से वन उपज खनिज की निकासी की गई जिसमें आंवला चौकी गेट में 106, गोरापड़ाव में 99 हल्दुचौड में 59 देवरामपुर में 49 मोटाहल्दु में 34 लालकुआं में 43 तथा बेरीपड़ाव से 38 वाहनों से खनन निकासी की गई इस तरह अब तक कुल 43439.90 कुंतल यानी 1974,53 घन मीटर की निकासी मंगलवार के दिन की गई इस तरह अब तक कुल 5986.88 घन मीटर उप खनिज की निकासी हुई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जब से गौला नदी की निकासी गेट से खनन कार्य प्रारंभ हुआ है तब से स्थानीय वाहन स्वामी स्टोन क्रेशरो से उप खनिज के रेट खोलने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते स्थानीय वाहन कारोबारी अपने वाहनों को गौला नदी में नहीं ले गए हैं जिससे खनन कार्य प्रभावित हो रहा है तथा स्थानीय कारोबारी काफी परेशान है तथा जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है स्थानीय वाहन स्वामियों ने जल्द ही उप खनिज के रेट खोलने की करने की मांग की है।