उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:वन्य जीव जंतु सप्ताह के दौरान हुई कई प्रतियोगिता, वन्यजीवों को बचाने का लिया संकल्प।

टिहरी: वन्यजीव जन्तु सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सकलाना रेंज चंबा वन प्रभाग नरेन्द्र नगर के सौजन्य से राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा सकलाना में मानव एवं वन्यजीव संघर्ष पर निबंध प्रतियोगिता व गोष्ठी, रैली का आयोजन किया गया जिसमें वन्यजीवों को बचाने का संकल्प लिया गया।
        पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा वन्यजीवों की सुरक्षा तभी हो सकती है जब हम जंगलों की हिफ़ाज़त करेंगे अन्यथा जिस प्रकार से वनों का दोहन हो रहा है, जंगलों में आगजनी घटनाएं हो रही हैं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित वन्यजीव प्राणिया हो रहे हैं ये तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब हम जंगलों को सुरक्षित रखेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किया जायेगा ‘‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’’ अभियान

     वन दरोगा रामस्वरूप बिजल्वाण ने कहा वन्यजीव को बचाना सबका दायित्व हैं ताकि ये जंगली जानवर हमारे आनेवाली पीढ़ी के लिए बचे रह सके। वन दरोगा प्यारचंद रमोला ने कहा उत्तराखंड के जंगलों की शोभा इनमें विचरित करने वाले वन्यजीवों से है इनकी सुरक्षा का जिम्मा हर व्यक्ति का होना चाहिए। कार्यक्रम में वनबीट अधिकारी हीरा सिंह पंवार, वनबीट विजय कुमार, वन दारोगा अमित सकलानी, जुप्पल सिंह(पूर्व प्रधान) सरिता रावत(बीडीसी सदस्य), बीरचंद कुमाई, बिरवन्त, मनोज सकलानी, रधुवीर पुंडीर, कुलदीप चौधरी, गिरीश चंद्र कोठियाल, विशाल, नितिन, तेजपाल,उपस्थित रहे. 

Ad Ad
To Top