देहरादून-: नैनीताल के प्रसिद्ध स्कूल में पढ़े सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखंड पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह कुछ दिन उत्तराखंड में रहेंगे। फिलहाल वह टिहरी स्थित एक होटल में रुकेंगे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह 10:00 बजे के करीब वह चार्टर प्लेन से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
यहां से वह टिहरी स्थित आनंदा होटल रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंचे हैं। उनके आने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एयरपोर्ट पर प्रशंसक अमिताभ बच्चन को देखकर काफी खुश नजर आए और फोटो खींचते हुए नजर आए। हालांकि उनके नजदीक जाने में लोग सफल नहीं हो पाए और दूर से ही अभिवादन कर वह सीधे ही कार में बैठकर रवाना हो गए।