उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:प्रमुख वन संरक्षक ने लीसा डिपो का किया निरीक्षण, किया वृक्षारोपण

ऋषिकेश,-:प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने आज नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अंतर्गत लीसा डिपो का निरीक्षण किया एवं लीसा की सुरक्षा सर की व्यवस्था को और पुख्ता करने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया।
प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रोशनी खाल में इको टूरिज्म द्वारा बनाई गई हट्स का निरीक्षक करने पहुंचे तथा 34 वन पंचायतों की जायका परियोजना का सघन निरीक्षण करते हुए उन्होंने वृक्षारोपण और नर्सरीयो को भी देखा गया । आज अपने दौरे के अंतिम दिन प्रमुख वन संरक्षक ने लीसा डिपो ऋषिकेश मे उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र नगर धर्म सिंह मीणा, बलवीर प्रसाद भदानी लीसा डिपो अधिकारी, हुकम दत्त बिजलवान,जुगल किशोर रेंज अधिकारी शिवपुरी ,वन दरोगा विजेंदर आदि कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
To Top