उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग(लालकुआं)कथा व्यास डॉ० पंकज मिश्रा पहुंचे सेंचुरी पेपर के राधा राधा कृष्ण मंदिर. कारखाना प्रबंधन ने शाल ओढ़ा कर किया सम्मानित ।।

लालकुआं-: सेंचुरी पल्प एंड पेपर के श्री राधा कृष्ण मंदिर पर प्रसिद्ध कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा मयंक ने पहुंचकर दर्शन किए जहां पर मिल प्रबंधन ने उनका स्वागत कर सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें साधुवाद दिया साथ ही राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने पर उन्हें शाल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया।


गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा मयंक” सेंचुरी परिसर में पहुंचे जहां सेंचुरी पल्प एंड पेपर के महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन एस के बाजपेई तथा वरिष्ठ महाप्रबंधक पर्यावरण नरेश चंद्र ने उनका स्वागत कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया इस दौरान उन्होंने कारखाने की प्रगति एवं क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए कारखाने द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक तथा धार्मिक सरोकार से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों से उन्हें अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) केदारनाथ यात्रा को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारियां की प्रारंभ।।


संक्षिप्त कार्यक्रम में बोलते हुए महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने बताया कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर कारखाना के संस्थापक आदरणीय बसंत कुमार बिरला के महा प्रायण के बाद भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों में हमेशा आगे रही है, तथा, शिक्षा.पर्यावरण. चिकित्सा सेवा के साथ-साथ अक्सर धार्मिक आयोजन भी करती है सेंचुरी परिवार ने कथा व्यास पंकज मिश्रा के सेंचुरी कैंपस पहुंचने पर आभार भी जताया. इस दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ अधिकारी हेमेंद्र राठौर,दीपक शर्मा ,राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा, कुलदीप मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री घोषणाएं प्राथमिकता-डीएम सविन बंसल ने विभागों को चेतायाः लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं,

Ad Ad
To Top