लालकुआं-: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा 56 लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने आज लालकुआं पहुंचकर कांग्रेस चुनाव प्रचार कार्यालय का पूजा अर्चना करने के बाद विधिवत उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआं का समुचित एवं समग्र विकास एक मॉडल शहर के रूप में किया जाएगा उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता एवं लालकुआं की अनेक समस्याएं हैं एवं रोजगार को लेकर यहां पर बड़ा काम किया जाएगा है श्री रावत ने कहा कि यहां विधानसभा सीट अब लालकुआं विधानसभा सीट ना रहकर आम लोगों की सीट है।
इस लिए आम जनमानस को अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है श्री रावत ने आम कांग्रेस जनों से पार्टी के प्रति सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए तुरंत जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आईसीसी के पूर्व सदस्य हरेंद्र बोरा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह,रवि शंकर तिवारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह,अख्तर खान, गोपाल सिंह रावत भुवन पांडे, बीना जोशी, शेखर जोशी, गुरदयाल सिंह मेहरा, अनीस अहमद, रामबाबू मिश्रा,राजेंद्र खनवाल, सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।