उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:काशीपुर.रुद्रपुर. लालकुआं सहित मंडल में में तैनात 14 पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त डीआरएम सुश्री रेखा यादव ने कर्मचारियों को किया सम्मानित।।

इज्जतनगर मंडल पर माह नवम्बर, 2022 में सेवानिवृत्त हुए 14 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने लगभग रु. 5,99,54,146 की समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(देहरादून)CM धामी ने लिया हमगिरी ओहो उमंग उत्सव में भाग

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री भजन लाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पीवे, काशीपुर; दुधनाथ शर्मा, ट्रैकमेन्टेनर, रूद्रपुर सिटी; झण्डु राम, ट्रैकमेन्टेनर, लालकुआं. सिया राम, एच.के.ए. (वाणिज्य), रूदायन; वीरेन्द्र पाल सिह यादव, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, गंजडुडवारा; मुन्ना लाल शर्मा, सी.टी.टी.आई., कानपुर अनवरगंज; संतोष कुमार पैट्रिक चरन, कांटावाला, फर्रूखाबाद; राम पाल, कांटावाला, बदायूँ; भजेन्द्र महतो, कार्यालय सहायक (कार्मिक), इज्जतनगर; राधेश्याम, वरिष्ठ ई.एस.एम., गंजडुडवारा; मो. एहसान खाॅं, टेक्नीशियन-। (समाडि), बरेली जं.; विजय कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यालय अधीक्षक (समाडि), इज्जतनगर; धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, लोको पायलट (मेल), बरेली सिटी एवं आनन्द सिह, वरिष्ठ टेक्नीशियन, डीजल शेड शामिल हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी/द्वितीय श्री सत्यनारायण उरांव तथा मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के पदाधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई एक और भ्रष्टाचारी गिरफ़्तार. ढाई हजार में डिग गई नियत।।

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ लालकुआं के आधीन ट्रैक मेंटेनर झंडूराम मीणा की सेवानिवृत्ति पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान समस्त रेलवे स्टाफ द्वारा उनके 37 वर्ष से अधिक के सफल कार्यकाल की सराहना की देर शाम तक चले आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर झंडूराम मीणा का पैतृक निवास बदायूं उत्तर प्रदेश है वह फतेहगढ़ बीसलपुर के अलावा उत्तराखंड के काशीपुर ,काठगोदाम और लालकुआं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह लालकुआं में पहली बार 1999 में आए ,वर्तमान में वह सन 2005 से लगातार पिछले 17 वर्षों से लालकुआं में तैनात रहे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि झंडूराम मीणा अपनी ड्यूटी के प्रति सजग और समर्पित रहे ।
विदाई समारोह में पहुंचे नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिह. श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी. ओम प्रकाश मिश्रा. भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाठक. दिनेश पांडे पूर्व चेयरमैन पवन चौहान. सभासद राजलक्ष्मी प्रेम नाथ पंडित सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह भाजपा की 11 सदस्यीय समिति मतदाताओं की टटोलगी नब्ज. इस तरह से करेगी काम।।

Ad
To Top