रेलवे सुरक्षा बल काशीपुर ने गुमशुदा नाबालिक बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया सुपुर्द बरेली से आ गया था काशीपुर
काशीपुर-: छोटे से बाल मन द्वारा लिया गया निर्णय उस के लिए घातक हो सकता था लेकिन रेलवे सुरक्षा बल की पैनी नजर के आगे वह बच ना सका तथा प्लेटफार्म नंबर तीन पर घूम रहे उक्त बालक को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बीती रात्रि अकेला घूमते छोटे से बालक को जब देखा तो तुरंत उसको अपने संरक्षण में लेकर बच्चे से सकारात्मक पूछताछ की जिसके बाद भोले से बच्चे ने बताया कि मेरे मम्मी पापा मुझको हॉस्टल में भेजना चाहते हैं मैं हॉस्टल में ना जाने को लेकर घर छोड़ कर आया हूॅ मैं वहां जाना नहीं चाहता हूॅ, इसलिये घर से नाराज होकर बरेली से शाम वाली ट्रेन पकडकर यहाॅ आ गया । रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बच्चे से की गई पूछताछ में उसने अपना नाम विकास गौतम पुत्र हरदयाल निवासी निकट फिनिक्स माॅल डा भीमराव अम्बेडकर पार्क छोटी विहार बरेली बताया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 1098 पर चाईल हेल्पलाईन को भी सूचना दी। जहां से आज उनके प्रतिनिधि शायरा बानो (सेन्टर कोआर्डिनेटर) एवं उनकी टीम मेम्बर इमरान को उपरोक्त नाबालिक बालक को स्टेशन अधीक्षक काशीपुर एस एस डूंगरियाल के समक्ष सुपुर्द कर दिया गया।