उत्तर प्रदेश

(ब्रेकिंग)यह है असली हीरो. जरूरतमंद को कर रहे हैं वस्त्र दान. स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान के लिए कर रहे हैं जागरूक ।।

एलबीएस रोवर रेंजर्स ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में किया वस्त्रदान
लालकुआं
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के रोवर्स रेंजर्स यूनिट के भागीरथी टीम और लाल बहादुर शास्त्री क्रू स्वयंसेवियों द्वारा सेवा शिविर के तहत प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल के दिशा निर्देशन में लालकुआं के तिवारी नगर, नगीना कॉलोनी के झुग्गी झोपड़ी बाहुल्य बस्तियों में 500 जोड़ी से अधिक वस्त्र दान करते हुए लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। वस्त्रदान संयोजक रोवर्स रेंजर्स लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे और डॉ. हेम चन्द्र द्वारा स्वयंसेवी क्रू और टीम को सेवा शिविरों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्रू कन्हैया भट्ट, पवन कुमार आर्या, सूरज सिंह राठौर, लक्की मसीह, राज चौहान, गणेश भट्ट, तनुजा, ज्योति पांडा, उर्मिला कोरंगा, गीता जोशी, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. मनोज कुमार जोशी और सेवा निवृत प्रधानाचार्य माधवानंद पंतोला, भावना सनवाल आदि उपस्थित रहे। झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के लाभान्वित महिला, पुरूष और बच्चों ने निरंतर रोवर्स-रेंजर्स द्वारा संचालित होने वाले वस्त्रदान और जन जागरूकता कार्यक्रमों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स रेंजर्स प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गीता तिवारी और डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Ad
To Top