देहरादून-: केंद्रीय गृह मंत्रालय उत्तराखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विशाखा अशोक भडाने को ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक’ पुरस्कार प्रदान करेगा। उन्हें दिसंबर 2020 में हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में एक छोटी बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले को सुलझाने के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरिद्वार, भड़ाने ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधी रामतीर्थ को गिरफ्तार कर लिया था। और लापता लड़की का शव अपराधी के घर की दूसरी मंजिल से बरामद किया। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक (डीजी) अशोक कुमार ने भडाने को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।




