उत्तराखण्ड

Breaking–: IPL हर विकेट ,हर छक्के, का मजा लिया हल्द्वानी में,मगर पुलिस ने मंसूबे नहीं होने दिए पूरे ।

हल्द्वानी

दुबई में चल रहे आईपीएल मैच का खुमार हल्द्वानी के जुआ प्रेमियों के सिर चढ़कर के बोलने लगा है तथा इन प्रेमियों ने हार जीत का पैमाना इनराइड फोन के माध्यम से किया जिसे एसओजी एवं पुलिस ने फेल कर दिया ,तथा एसओजी प्रभारी आबुल कलाम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व0उ0नि0 कश्मीर सिंह, प्रताप सिह नगरकोठी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार, सनी तोमर के द्वारा नेगी चिकन कार्नर भोटियापड़ाव से जवाहर सिह नेगी पुत्र हरक सिह निवासी नेगी चिकन कार्नर तिकोनिया , तथा – दीपक जयसवाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर टनकपुर रोड राजपुरा हल्द्वानी को इनराइड़ फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 129500/- रूपए, 04 इनराइड फोन, डायरी सट्टा की पर्ची, व गल्ले से 222500/- रू0 बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध , धारा 13 जी जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों का चालान किया।
एक और घटना में प्रताप सिह नगरकोठी चौकी प्रभारी भोटियपड़ाव ने नीरज मेहरा पुत्र मोहन सिंह निवासी वैलाजलीलाॅज , तथा सनी को सटटे की खाई- बाडी करते हुये उनके कब्जे से सट्टा की पर्ची,व 1010/- बरामद कर उन दोनों का भी जुआ अधिनियम में चालान कर दिया
इसके अलावा काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संजय कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी बद्रीपुरा काठगोदाम को फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए कब्जे से 17200/- रूपए, सट्टा की पर्ची, पेन बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 13 जी जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया ।

Ad
To Top