उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:उत्तराखण्ड में शौचालय, औषधालय और अन्नपूर्णा धाम का निर्माण कराएंगी जनता कैबिनेट पार्टी प्रमुख भावना पाण्डेय, इसके निर्माण से होगा लोगों को भारी फायदा ।।

उत्तराखण्ड में शौचालय, औषधालय और अन्नपूर्णा धाम का निर्माण कराएंगी जनता कैबिनेट पार्टी प्रमुख भावना पाण्डेय

हल्द्वानी। नवगठित जनता कैबिनेट पार्टी की प्रमुख एवं राज्य आंदोलनकारी भावना पाण्डेय उत्तराखण्ड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शौचालय और औषधालय के निर्माण की तैयारी कर रही हैं।

यह कार्य वह पंजीकृत ट्रस्ट ग्लोबल गाडमदर फाउंडेशन के जरिए कराएंगी और निर्माण कार्य अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर लगभग दो महीनों में पूर्ण हो जाएगा।

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक होटल में रविवार को से बातचीत में सुश्री पाण्डेय ने यह बात कही।उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह प्रदेश की 10 चयनित विधानसभाओं में स्थित धार्मिक स्थलों के निकट एक-एक एकड़ भूमि क्रय कर अन्नपूर्णा धाम भी विकसित करेंगी जहां पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम और भोजन इत्यादि की व्यवस्था होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नरभक्षी गुलदार ढेर ।।

पाण्डेय ने बताया कि वह अपने पुत्र के नाम से प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में प्रिन्स सुलभ शौचालयों का निर्माण कराने जा रही हैं और शौचालय निर्माण के उनके इस प्रोजेक्ट के लिए स्थानीय दुकानदार जगह मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।शौचालयों के रखरखाव की व्यवस्था भी स्थानीय दुकानदारों के जिम्मे ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गूलरभोज) हरिपुरा जलाशय से हटेगा अतिक्रमण, नोटिस जस्पा ।।

शौचालय, औषधालय तथा अन्नपूर्णा धाम निर्माण में आने वाला खर्च वह स्वयं वहन करेंगी और इसके लिए वह अपनी अचल सम्पत्तियों का विक्रय कर रही हैं।

उन्होंने अपनी पार्टी का प्रचार करने का भी एक नायाब तरीका निकाला है। शौचालय निर्माण में सहयोग करने वाले दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में जनता कैबिनेट पार्टी के बैनर व होर्डिंग लगाने की हामी भरी है।

पार्टी गतिविधियों के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सुश्री पाण्डेय ने बताया कि जनता कैबिनेट पार्टी चुनाव आयोग में पंजीकृत हो चुकी है और जल्द ही वह अपनी पार्टी के 13 जिला अध्यक्षों की घोषणा करने वाली हैं।उन्होंने यह दावा किया है कि राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े एक पूर्व राज्यसभा सांसद उनकी पार्टी की कोर कमेटी के चेयरमैन होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में बिछेगा सड़कों का जाल, सीएम धामी की मुहिम सफल ।

आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के सम्बंध में सुश्री पाण्डेय ने बताया कि वह राष्ट्रीय दलों, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतुष्ट दावेदारों का एक समूह बनाकर और सर्वसम्मति से उनके बीच से एक उम्मीदवार चुनकर उसे जनता कैबिनेट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाएगी।

Ad Ad
To Top