चौकी रीमा पुलिस ने महिला को सकुशल किया परिजनों को सुपुर्द ।
बागेश्वर-:
घर से भटक कर मानसिक रूप से कमजोर महिला को पुलिस ने गधेरे के पास से सकुशल रेस्क्यू किया तथा परिजनों को सुपुर्द किया
चौकी रीमा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला घर से भटक कर चली गई है जिस सूचना पर चौकी प्रभारी रीमा प्रहलाद सिंह को नारी गधेरे के पास एक महिला मिली, जिससे वार्ता किये जाने पर महिला द्वारा अपना नाम प्रेमा नगरकोटी बताया गया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहीं थी।
इस पर चौकी प्रभारी द्वारा महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु स्थानीय स्तर पर मालुमात की गई व सूचना जनपद पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप आदि में भी भेजी गई।
चौकी पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही व अथक प्रयासों एवं ग्राम प्रधान नाघर के सहयोग से कुछ ही समय के उपरान्त महिला के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर महिला प्रेमा नगरकोटी को उसके पिता दर्शन सिंह नगरकोटी निवासी-गेराड़, बागेश्वर के सुपुर्द किया गया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी प्रभारी रीमा व टीम का आभार व्यक्त किया गया।




