अल्मोड़ा
ब्रेकिंग-: 14 अप्रैल से लापता गडरिया मिला खाई में, एसडीआरएफ ने ढूंढने में पाई सफलता,यहां का है मामला ।।
राडीटाप धारी कफनोल मोटर मार्ग पर पूर्व से लापता चल रहे बुजुर्ग के शव एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद
14 अप्रैल से लापता गडरिया का एसडीआरएफ टीम ने खोजने में सफलता प्राप्त की है।
एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली थी कि राडीटाप धारी कफनोल मोटर मार्ग पर कल शाम से एक बुजुर्ग (गडरिया) लापता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक मोहित रौथान के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गई, परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत उक्त बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा विगत 04 दिनों लगातार से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
मंगलवार को एसडीआरएफ टीम पोस्ट बड़कोट द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान उक्त बुजुर्ग नाम नज्जी उम्र 62 वर्ष निवासी मोरी उत्तरकाशी के शव को तालुका मोटरमार्ग से 1 किमी0 दूर बीच जंगल में पेड़ के नीचे से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
उत्तरकाशी न्यूज़
