उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:कालाढूंगी की कार लालकुआं में दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग थे कार में सवार,बरेली जा रहे थे बलेनो कार से,स्थानीय लोग और पुलिस ने बचाई ऐसे जिंदगियां देखें वीडियो ।।

लालकुआं क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व स्थानीय जनता बनके आए फरिश्ता, दोनों के संयुक्त प्रयासों से बचाई गई 03 जिंदगियां।

लालकुआं-:बबूर गुमटी इंडियन ऑयल डिपो बैंड के पास कार और डंपर के साथ हुए एक हादसे में तीन लोग घायल हो गए तथा कार सहित सभी लोग खाई में जा गिरे मौके पर पहुंचे पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने राहत अभियान चलाते हुए कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) फिर सड़क हादसा. कार पेड़ से टकराई.मां-बेटे की मौत।


बताया जाता है कि बलेनो कार मुख्य हाईवे पर हल्द्वानी से बरेली जा रही तभी अचानक डंपर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट कर रोड से नीचे जा गिरी । मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग पुलिस वाहन 112 में तैनात जीतेन्द्र सिंह व आरक्षी तरुण मेहता के द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से कार में बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला पुलिस ने कार में सवार गुरमीत पुत्र बलबीर सिंह निवासी करमपुर चकलुवा कालाढूंगी उम्र 32 हरमीत कौर पुत्री सतेंद्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र – 20 गरिमा पुत्री हीरा सिंह पता उपरोक्त उम्र 29 का प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ले मौके पर द्वारा उक्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) और गर्भवती महिला को ले उड़ी हेली एम्बुलेंस.जच्चा-बच्चा स्वस्थ।।

स्थानीय जनता के इस महत्वपूर्ण सहयोग की पुलिस द्वारा सराहना की जाती है। सभी से अपील की जाती है कि इस प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना यदि आपके सामने घटित होती है तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि उक्त सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा तत्काल सहयोग करने पर प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उनका कहना है कि
कृपया सभी यातायात के नियमों का पालन करें तथा सीट बेल्ट अवश्य पहनें।

Ad
To Top