उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:जंगल में लकड़ी लेने गए अधेड़ को हाथियों के समूह ने बनाया शिकार, हुई दुखद मौत,तराई पूर्वी का है मामला ।।

हल्द्वानी
तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा वन क्षेत्र के पश्चिमी किलपुरा कक्ष के प्लांट संख्या- 14 में हाथियों के समुह ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उक्त अधेड की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर शव को विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान उम्मेद सिंह बोरा पुत्र तेज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी चटिया फार्म पोस्ट बिगराबाग, खटीमा उधम सिंह नगर के रूप में हुई।
वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण उम्मेद सिंह लकड़ी व घास के लिए सुबह जंगल आया था,उसी दौरान हाथी का समूह आ गया , जिसने उसको बुरी तरह से कुचल दिया जिससे उसकी पसलियां टूट गई व कुछ घाव पीठ पर थे, जिससे उसकी मृत्यु हो गई बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ शव को विच्छेदन गृह नागरिक अस्पताल खटीमा भेजा , वन विभाग की टीम ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बढ़ाया आरो के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है, । विभाग के अनुसार जल्द ही मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।

Ad
To Top