नई टिहरी: उधर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कहीं गोलगप्पे तो कहीं टिकिया बना कर आम जनमानस में सुर्खियां बटोर रहे हैं अब उन्हीं की तर्ज पर पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय एक शादी समारोह में अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. चंबा प्रखंड पंगरखाल गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे किशोर उपाध्याय ने लोगों से मुलाकात की और इस दौरान शादी के व्यंजन बनाता देख अपने को रोक नहीं पाए और उन लोगों के बीच बैठकर पकौड़े तलने लगे ।
किशोर उपाध्याय लोगों से मिलते मिलते जैसे ही विवाह स्थल के पास पहुंचे तो उन्हें वहां पर उड़द दाल के पकौड़े तले जाते दिखाई दिए पकोड़ो को देखकर उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वह उड़द दाल के पकौड़े तलने में भी हाथ बंटा सकते हैं। मेजबान तुरंत सहमत हो गए और उसके बाद, उन्होंने शादी समारोह में शामिल सभी मेहमानों को आश्चर्यचकित करने के लिए पकौड़े तलना शुरू कर दिया। किशोर उपाध्याय ने कहा कि उड़द की दाल के पकौड़े बहुत शुभ माने जाते हैं काफी देर तक पकोड़े तलते तलते उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और समारोह में शामिल होने के बाद वह अपने साथ आए लोगों के साथ वापस चले गए।