उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:यहां मोबाइल ने एक और शिक्षक को करवाया सस्पेंड,नशे में पहुंचे थे मास्साब स्कूल ।।
रुद्रप्रयाग मोबाइल भी क्या खूब चीज है पहले बड़ी बड़ी और छोटी छोटी घटनाओं को लेकर के लोग सबूत मांगते थे लेकिन अब मोबाइल ने इन सब चीजों को बतौर सबूत बना दिया है अब यह सबूत लोगों को बड़ा भारी पड़ता जा रहा है ।


जी हां ऐसा ही वाक्या रूद्रप्रयाग में देखने को मिला जहां एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहूच गया, आरोप है कि प्रभारी हेडमास्टर के पद पर कार्य कर रहे शिक्षक को नशे में ये भी अहसास नही हुआ कि वो अंडरवियर में ही स्कूल पहुच गये है, खैर पैन्ट तो शिक्षक ने स्कूल में पहन ली, इस बीच एक ग्रामीण ने शिक्षक का विडियो अपने मोबाइल से बना दिया और विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया विभाग ने शिक्षक पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया, ।
बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग जनपद के विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा में तैनात जगदीश लाल बीती 25 मार्च को नशे की हालत में स्कूल में आए थे। इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी को दी गई। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वाईएस. चौधरी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। यही नहीं स्कूल का प्रभार सीनियर टीचर को सौंपने के निर्देश भी दिए हैं। बताया गया कि जगदीश लाल सहायक अध्यापक थे और उन्हीं के पास प्रधानाध्यापक का चार्ज भी था।
रुद्रप्रयाग न्यूज़
