यहां रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ पीजी के कुक द्वारा बलात्कार करने का असफल प्रयास किया गया जिसके बाद छात्रा ने कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
क्लेमेंट टाउन थाने में तहरीर देकर छात्रा ने बताया वह पिछले 6 वर्षों से देहरादून में रहकर पढ़ाई कर रही है तथा सुभाष नगर में एक पीजी में रहती है जिसमें कुक का कार्य करने वाला व्यक्ति उत्तमी लाल उर्फ उदय लाल उनके साथ छेड़छाड़ करता है जिसको एक बार उसने गरीब व्यक्ति समझ कर एक बार माफ भी कर दिया गया था, परंतु उसके बाद भी दिनांक 26 फरवरी को आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़ कर बलात्कार करने की नियत से कमरे में खींचने की कोशिश की जिससे वह बमुश्किल बच पाई साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु.अ.स.-26/ 2022 धारा 323, 354ख, 506, 509, 376/ 511 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन द्वारा टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त उत्तमी लाल उर्फ उदय लाल पुत्र मंगूलाल निवासी चिनयालीसौड जिला उत्तरकाशी उम्र 55 वर्ष को सुभाष नगर से रविवार को गिरफ्तार उसका चालान कर दिया।
देहरादून न्यूज़