देव भूमि को शर्मसार करने वाली यहां खबर आ रही है पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पॉश सोसाइटी जुर्स कंट्री में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने फ्लैट से दो दलाल और तीन ग्राहकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जबकि इनके कब्जे से जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है तथा पांचों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के मुताबिक कई दिन से जुर्स कंट्री के फ्लैट में अवैध गतिविधियां होने की जानकारी मिल रही थी।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा। जहां से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया तीनों युवतियां बंगाल की हैं तथा साथ ही दो दलाल गिरफ्तार किए गए जिन्होंने पूछताछ में अपना शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तम नगर दिल्ली और अरुण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल बंगाल बताया।
जबकि पकड़े गए ग्राहकों ने अपने नाम अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर ,योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर ,अभिषेक निवासी शाहपुर टांडा मजादा थाना लश्कर हरिद्वार बताया। पकड़े गए ग्राहकों में एक खनन व्यवसायी तथा एक इंजीनियरिंग का छात्र शामिल है। हरिद्वार




