शांत उत्तराखंड में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर नकेल करते हुए पुलिस ने बनभूलपुरा के आपराधिक प्रवृत्ति के दो अपराधियों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत नैनीताल की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद में अपराधिक प्रवृत्ति एवं मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध सट्टा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिस पर बनभूलपुरा के थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पूर्व में अपराधों में लिप्त रियासत हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवसी इन्द्रानगर ठोकर, थाना-बनभूलपुरा. ऋषि कुमार पुत्र गंगावासी निवासी ला0न0-16, कब्रिस्तान गेट, हाल- स्वामी विहार गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल को नैनीताल जनपद की सीमा से 06 माह के लिए जिला बदर कर दिया। हल्द्वानी न्यूज़
