देहरादून-: मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद चलाए जा रहे राज्य कर विभाग द्वारा अभियान के तहत ऐसे करदाताओं के संबंध में जो काफी लंबे समय से निल रिटर्न दाखिल कर रहे थे उन पर कोई कर जमा नहीं किया जा रहा था उक्त अभियान के तहत अभी तक 9321 व्यापारियों के स्पाट वेरिफिकेशन किए गए हैं इस दौरान मुख्यालय स्तर पर निरंतर समीक्षा की जा रही है इस अभियान के तहत देहरादून में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के व्यापारी के गोदाम में ऐसा सत्यापन की कार्रवाई की गई जिसमें स्टाक कम पाए गया व्यापारी द्वारा की गई 10 लाख की आईटीसी रिवर्स की गई इसी प्रकार हरिद्वार में 1 टायर के व्यापारी के स्टॉक सत्यापन कार्रवाई के दौरान उपलब्ध स्टाक कम पाया गाया जिससे आईटीसी रिवर्सल की कार्रवाई चल रही है।
राज्य कर विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 7 अगस्त को हल्द्वानी में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सर्वेक्षण माल अधिग्रहण की कार्रवाई की गई जिसमें अधिकतर माल नुमाइश के व्यापारियों से संबंधित एवं बिना बिल के प्राप्त होने के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा नुमाइश क्षेत्र के सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि परिषद में कुल 120 दुकानें आवंटित की गई तथा हरियाणा फन फेयर के साथ रुपए 1,27 करोड़ जीएसटी सहित का एग्रीमेंट हुआ जिसमें कुल जीएसटी र 19 लाख हरियाणा के पक्ष में जमा किए गए व्यापारी द्वारा टैक्स की धनराशि को उत्तराखंड राज्य के पक्ष में जमा कराने पर सहमति व्यक्त की गई साथ ही परिसर में स्थित 120 दुकानों को कैजुअल पंजीयन प्राप्त कर टैक्स जमा करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है इस तरह पिछले कुछ दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत सरकार को राज्य कर विभाग अच्छा मुनाफा दे रहा है।