हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर से आए जज फार्म स्थित भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के आवास में पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक राम सिंह कैड़ा के पिताजी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। इस दौरान शोक संतप्त परिवार को संबल देने के लिए मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, चंदन बिष्ट, डॉ अनिल डब्बू , हुकुम सिंह कुंवर, मोहन पाठक, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रकाश हरबोला सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।