उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: किशोर की नदी में डूब के हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप,एसडीआरएफ ने किया शव को बरामद ।।

उत्तराखंड में नदी तालाबों में नहाने के हादसे कम होने का नहीं नाम ले रहे हैं ताजा मामला जनपद उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़-का है जहां नागनी में नदी में नहाते समय एक बच्चे की डूब हर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद करने में सफलता पाई ।
बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब थाना चिन्यालीसोड़ नागनी मैं बच्चा नदी में उतर कर नहा रहा था कि अचानक वह नदी में डूब गया अभी स्थानीय लोगों ने बच्चे को डूबते देखा तो पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी जिसके बाद एसडीआरएफ के आरक्षी मुकेश चौहान मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा टीम ने नदी में घटनास्थल के आसपास संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग आरम्भ की गई। SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग के दौरान नदी में डूबे हुए नेपाली मूल के किशोर साहिल, उम्र – 12 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त किशोर के शव को किनारे लाकर सिविल पुलिस को सुपर्द किया गया जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया। उत्तरकाशी न्यूज़

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास आया फोन, और ऐसे गिरफ्तार हुआ अपराधी ।।

Ad Ad
To Top