लालकुआं सेंचुरी पल्प एंड पेपर के द्वारा आयोजित यहां इंटर कॉलेज मैदान में विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 762 मरीजों का उपचार कर उनको निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित जांचों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों को बेहतर इलाज के टिप्स दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कारखाने के एचआर हेड अरुण प्रकाश और नरेश चंद्रा ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर को आगे भी इसी तरह से वृहद स्तर पर आयोजित करने की बात कही वहीं कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के अलावा अन्य जनहित के कार्यक्रमों को भी आयोजित करता है। इस दौरान सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ अधिकारी संजय बाजपेई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील मधवार.डॉ सीमा मधवार.वरिष्ठ अधिकारी ङा. बलजीत दुग्गल. सुभाष शर्मा.पी एस धोनी.हेमेंद्र राठौड. भरत पांडे. वीके शर्मा.आदेश मिश्रा.अमृत सैनी. एमके सर्राफ.ने इस शिविर की व्यवस्थाएं संभाली वही इस शिविर में उदर रोग विशेषज्ञ डॉ अमरपाल ,डॉ सचिन चक्रवर्ती. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश नागेंद्र, Dr.Jitesh Arora. सर्जन डॉक्टर दीपक अग्रवाल,त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश चंद्र टम्टा,डॉक्टर पी गिरी .स्त्री रोग विशेषज्ञ -डॉ प्रियल तिवारी ,डॉक्टर निशा जोशी, डॉ पूजा , डॉक्टर ममता. बाल रोग विशेषज्ञ – डॉक्टर बसवराज हंस के, डॉ नेगी, डॉ दिनेश.हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद मिश्रा, डॉक्टर अविनाश पाल, डॉ अजीत देश. नाक कान गला रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर मयूरा डीगे,डॉ अमिताभ चड्ढा.दंत रोग विशेषज्ञ-डॉ टेकचंद , डॉक्टर मानसी.न्यूरोलॉजिस्ट -डॉक्टर एस के जैन. जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार, डॉक्टर भंडारी नेफ्रोलॉजिस्ट.छाती रोग विशेषज्ञ -डॉक्टर भरत रावत.छाती रोग विशेषज्ञ डॉ मनदीप सिंह.नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा डॉ. शिव मोहन.. सहित सुशीला तिवारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक ने भी इस शिविर में अपनी सेवाएं देकर रोगियों की जांच की वही लालकुआं.बिंदुखत्ता. शांतिपुरी. हल्दुचौङ सहित क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों से भी लोगों ने भी इस शिविर में भाग लिया।