उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:ग्राफिक एरा के छात्रों ने किया रामायण गाथा” मर्यादा की का सुंदर मंचन, हुई संगीतमय प्रस्तुति ।।

नैनीताल। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ समाजिक संस्कृति और पौराणिक क्षेत्र में भी ग्राफिक एरा भीमताल के छात्र और छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा अपनी संस्कृति को सहेजने का प्रयास कर आने वाली पीढ़ी को एक नया संदेश दे रहे हैं इसी कड़ी में आज कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रामायण -” गाथा मर्यादा की ” का सुंदर मंचन श्री राम सेवक सभा भवन नैनीताल में किया । यह रामायण की गाथा का मंचन करीब एक घन्टे 20 मिनट तक चला। यूनिवर्सिटी , भीमताल परिसर सहायक प्राध्यापक दिवस तिवारी के कुशल निर्देशन में परिसर के ही छात्रों द्वारा सम्पन्न किया गया। इस मंचन में राम की भूमिका निभाने वाले पात्र मोहित नेगी, लक्ष्मण के पात्र प्रतीष वर्थवाल, सीता की पात्र ईशा कन्याल, रावण के पात्र पवन , मेघनाद के पात्र भानु प्रताप व हनुमान के पात्र अमन असगोला द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 40 से अधिक छात्रों द्वारा विभिन्न किरदारों का अभिनय मंचन किया गया।
“रामायण गाथा मार्यादा की”, का पूरे रामायण के मुख्य झलकियों को एक संगीतमय प्रस्तुति के साथ दिवस तिवारी के निर्देशन में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसे नैनीताल के जनता ने काफी उत्साहपूर्वक देखा व खूब सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या रही। कार्यक्रम संचालन श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , उपाध्यक्ष मनोज जोशी व सचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top