उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:गजार, बुरांशी ओर चौखुटा वन पंचायतों के अंतर्गत स्थित भालूगाड़ जल प्रपात का हो रहा है सौंदर्यीकरण,13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन को लेकर जिलाधिकारी ने आज किया स्थलीय निरीक्षण,।।

धारी/भीमताल/नैनीताल
 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत धारी तहसील मे स्थित भालूगाड़ जल प्रपात के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए वहां पर व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने की तैयारी तेज कर दी हैं कसियालेख से धारी जाने वाले रास्ते में करीब छह किमी दूरी पर गजार, बुरांशी ओर चौखुटा वन पंचायतों के अंतर्गत स्थित इस झरने तक पहुंचने के लिए करीब दो किमी पैदल भी चलना पड़ता है। बांज व बुरांश से घिरे घने और साथ में बहती नदी ट्रैक को और खूबसूरत बना देती है। इस जलप्रपात को और खूबसूरत बनाने के लिए तथा इसके सौन्दीर्यीकरण कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने जल प्रपात क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिये।
श्री गर्ब्याल ने पर्यटन से जुडे स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा उन्हे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भालूगाड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व सरकार तत्पर है ताकि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सके जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा वही उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होने कहा भालूगाड़ जल प्रपात के चारो ओर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने बताया कि यहां भालूगाड पहुच मार्ग सौन्दर्यीकरण एवं पुल निर्माण के साथ ही आधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है।
निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बिजूलाल, उपजिलाधिकारी योगेश सिह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी एनडी भटट आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पंतनगर विश्वविद्यालय कि इस छात्रा का बड़ी कंपनी में चयन, मिला बड़ा पैकेज।।

धारी/भीमताल/नैनीताल
 13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत धारी तहसील मे स्थित भालूगाड़ जल प्रपात के लिए जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए वहां पर व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने की तैयारी तेज कर दी हैं कसियालेख से धारी जाने वाले रास्ते में करीब छह किमी दूरी पर गजार, बुरांशी ओर चौखुटा वन पंचायतों के अंतर्गत स्थित इस झरने तक पहुंचने के लिए करीब दो किमी पैदल भी चलना पड़ता है। बांज व बुरांश से घिरे घने और साथ में बहती नदी ट्रैक को और खूबसूरत बना देती है। इस जलप्रपात को और खूबसूरत बनाने के लिए तथा इसके सौन्दीर्यीकरण कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने जल प्रपात क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिये।
श्री गर्ब्याल ने पर्यटन से जुडे स्थानीय लोगों से वार्ता की तथा उन्हे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भालूगाड़ क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व सरकार तत्पर है ताकि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सके जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा वही उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होने कहा भालूगाड़ जल प्रपात के चारो ओर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होने बताया कि यहां भालूगाड पहुच मार्ग सौन्दर्यीकरण एवं पुल निर्माण के साथ ही आधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है।
निरीक्षण दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बिजूलाल, उपजिलाधिकारी योगेश सिह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, खण्ड विकास अधिकारी एनडी भटट आदि मौजूद थे।

Ad
To Top