उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:उत्तराखंड के चार छात्र पहुंचे दिल्ली,आज निकलेंगे अपने ग्रह नगर को,नैनीताल,पिथौरागढ़, देहरादून,हरिद्वार के हैं छात्र छात्राएं ।।
रूस के द्वारा किए गए यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अब उत्तराखंड राज्य के छात्र छात्राओं का आने का सिलसिला बीती रात भी जारी रहा बीपी देर रात 2250 बजे फ्लाइट एआई 1942 से आने वाले उत्तराखंड के चार छात्रों का अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, मनोज जोशी असिस्टेंट प्रोटोकॉल द्वारा अगवानी की गई। इस दौरान पी सी नेलवाल, मुख्य पीआरओ भी उपस्थित थे यहां पहुंचे 4 छात्र छात्राओं में ईशा रावत- देहरादून- मोहम्मद अनस- हरिद्वार- शैली त्रिपाठी- नैनीताल- तनुश्री पांडेय – पिथौरागढ़- ने अपनी धरती पर कदम रख कर सरकार का धन्यवाद दिया ।।

