भवानीपुर बीट में गुलदार का शव मिला वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर करवाया पोस्टमार्टम
रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के अंतर्गत भवानीपुर बीट के जंगल में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने एक गुलदार का शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने वन कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत व अन्य अधिकारियों भी मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि मृतक गुलदार मादा है और उसकी उम्र ढाई से 3 वर्ष की रही होगी. गुलदार के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं और उसके सभी अंग भी सुरक्षित हैं. वहीं, गुलदार के शव का चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जिसके बाद शव को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.
रावत ने बताया कि गुलदार की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.