उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:वन विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में खैर. सागौन की लकड़ी.यहां का है मामला.वाहन सीज ।।

रामनगर –: वन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध लकड़ी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामले में बीती शनिवार देर शाम को तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सागौन और खैर की लकड़ी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दु खद(उत्तराखंड)ततैया के हमले से एक की मौत एक घायल।।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत शाही ने बताया कि आमपोखरा रेंज की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करके ले जा रहे हैं जिस पर टीम ने सागौन और खैर से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकडा ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बढ़ेगी ठंड,बदलेगा मौसम का मिजाज।।

प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही ने बताया कि यह लकड़ी आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर क्षेत्र से आ रही थी जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए के आसपास है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं के लिए सैनिटरी पैड की रकम उनके सीधे बैंक खाते में. रकम स्वीकृत।।

वन विभाग ने वन अधिनियम नियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।

Ad
To Top