उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:भारी बरसात के चलते इस रेलखंड पर पड़ा बड़ा असर, रेल पटरी के नीचे मिट्टी कटान को लेकर कई ट्रेन हुई निरस्त ।।

लगातार हो रही भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है तथा इसका असर जहां जीवन शैली पर पड़ा है वही अनेक रेल खंडों पर भी इसका असर पड़ा है पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खण्ड पर भारी वर्षा के कारण तिकुनिया-मझरापूरब स्टेशनों के बीच रेलपथ किमी. 179/4-5 पर मिटटी की कटान होने के कारण मीटर गेज खंड पर आज निम्न सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण/शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। जो निम्न है:- 1- 05361 बहराइच- मैलानी सवारी गाड़ी बिछिया स्टेशन तक चलाई जाएगी यह गाड़ी बिछिया- पलिया कला के मध्य निरस्त रहेगी
2- 05355 बहराइच- मैलानी सवारी गाड़ी निशानगाढ़ा स्टेशन तक चलाई जाएगी यह गाड़ी निशानगाढ़ा- बेलराया के मध्य निरस्त रहेगी ।
3- 05356 मैलानी – बहराइच सवारी गाड़ी बेलराया स्टेशन तक चलाई जाएगी यह गाड़ी बेलराया- निशानगाढ़ा के मध्य निरस्त रहेगी । 4- 05362 मैलानी – बहराइच सवारी गाड़ी पलिया कला स्टेशन तक चलाई जाएगी यह गाड़ी पलिया कला- बिछिया के मध्य निरस्त रहेगी ।
5- 05320 मैलानी – बिछिया सवारी गाड़ी तिकुनिया स्टेशन तक चलाई जाएगी यह गाड़ी तिकुनिया- बिछिया के मध्य निरस्त रहेगी । 6- 05319 बिछिया -मैलानी सवारी गाड़ी तिकुनिया स्टेशन से चलाई जाएगी।
रेल प्रशासन द्वारा उक्त पानी के कटाव से निपटने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए बोल्डर एवं क्वैरी डस्ट प्रभावित स्थान पर पहुॅचाया जा रहा है। इस दौरान समस्त रेल खण्ड़ों पर पेट्रोलिंग की जा रही हैं तथा पुलो पर वाटर लेवल की निगरानी की जा रही है। लखनऊ न्यूज़

Ad
To Top