नैनीताल। शनिवार को देहरादून में डंपर के खाई में गिरने से जहां एक व्यक्ति की मौत हुई थी वह नैनीताल जनपद के गरमपानी के पास एक हादसे में डंपर खाई में जा गिरा , इससे डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
बताया जाता है कि भुजान से वर्धौ जा रहा डंपर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देने के सड़क किनारे पार्क किया ही था कि इस बीच मार्ग के नीचे का हिस्सा खोखला होने से डंपर धंस गया और कोसी नदीं में जा गिरा।
डंपर को गिरता देख चालक ने छलांग लगाकर लगाकर जान बचाई। लेकिन, डंपर में सवार एक अधेड़ डंपर समेत कोसी में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
शनिवार को भुजान से वर्धौ जा रहा डंपर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देने के लिए सड़क किनारे खड़ा किया गया। लेकिन, सड़क किनारे बनी दीवार खोखली होने और उसी दौरान उसके टूटने के चलते डंपर कोसी नदी में जा गिरा। डंपर को गिरता देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
लेकिन रातीघाट निवासी आनंद राम (55) वाहन के साथ कोसी नदी में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी खैरना पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।