uttarakhand city news dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की लगातार शिष्टाचार भेंटें, कई माननीय नेताओं से मुलाकात
देहरादून, 28 अगस्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य के विभिन्न विकासात्मक एवं समसामयिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा राज्य मंत्री मंडल विस्तार के बीच देहरादून में आज अन्य राजनेताओं के मुलाकातका दौर जारी रहा ।।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री धामी से शासकीय आवास पर कई जनप्रतिनिधियों एवं जननेताओं ने भी भेंट की—
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री बंशीधर भगत

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती आशा नौटियाल
रुद्रपुर नगर निगम के महापौर श्री विकास शर्मा

इन मुलाकातों के दौरान जनहित, क्षेत्रीय विकास तथा संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री धामी की इन मुलाकातों को उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।




