देहरादून
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार हत्याओं के फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के अनुसार, तालिब उर्फ तारीफ (28) नाम का आरोपी हरिद्वार के लक्सर के खेरी खुर्द गांव का निवासी है, जहां उसने 6 मई, 2021 को अपने साथियों के साथ चार लोगों की हत्या कर दी थी। ) एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि चार हत्या के शिकार जहीर हसन, मोहम्मद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद थे जो खेड़ी खुर्द के निवासी थे। अग्रवाल ने कहा कि आरोपी तालिब अपराध करने के बाद से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। एसएसपी हरिद्वार ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उन्होंने कहा कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तालिब गाजियाबाद के पास डासना में फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहा है और उसे गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को एक टीम तत्काल रवाना की गई. जब टीम ने उसे डासना में गिरफ्तार किया तो वह बुलडोजर चलाते पाया गया। एसएसपी ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें बुधवार रात जेल भेज दिया गया।