उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (देहरादून) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पत्रकार उमेश पंत के निधन पर जताया गहरा दुख।

देहरादून /लालकुआं-:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश पंत के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने भी श्री उमेश पंत के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की।
गौरतलब है कि उमेश पंत का लंबी बीमारी के बाद आज सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन से पत्रकारों में शोक की लहर छा गई। बताते चलें उमेश पन्त इलेक्ट्रॉनिक चैनल के शुरुआती चरण से पत्रकारों में जाने जाते थे उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है ।
उमेश पंत काफी समय से बीमार थे उनका कई निजी अस्पतालों में उपचार भी चला लेकिन वह बीमारी से जूझते रहे आखिर में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। कल 28 मई को ही उनका जन्मदिन था और ठीक उसके एक दिन बाद ही उनका निधन हो गया।

Ad
To Top