उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-: यहां पर पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,SDRF ने शव को किया रिकवर, देखें वीडियो।।
चमोली- एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने ओली से एक अज्ञात शव को किया बरामद।

चमोली विश्व प्रसिद्ध ओली में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सब की जांच पड़ताल की और दुर्गम क्षेत्र में स्थित इस शव को रिकवर करने के लिए एसडीआरएफ की मदद मांगी जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बर्फ में पड़े हुए शव को कडी मशक्कत के बाद बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
थाना जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि ओली मार्ग पर एक शव खाई में दिखाई दे रहा है, जिसे बाहर निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई जब एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची तो उन्होंने उक्त शव मुख्य मार्ग से 500 मीटर दूर जंगल के बीच बर्फ में पड़ा हुआ पाया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त अज्ञात शव को अत्यंत विषम परिस्थितियों में बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी को भिजवा दिया है तथा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
