भीमताल -: शैक्षिक संस्थान की लापरवाही परिवार को भारी पड़ जाती भला हो पुलिस का जिन्होंने समय रहते हुए छात्र को तलाश लिया मामला भीमताल के प्रतिष्ठित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल का है।
स्कूल के अहिन पांडे ने भीमताल थाने में सूचना दी कि उनके स्कूल लेक्स से 11th का छात्र अक्षत सिंह शनिवार की सुबह 6:00 बजे हॉस्टल से बिना बताए कहीं चला गया है जिसे तलाश किया लेकिन छात्र का कहीं पता नहीं चल पाया जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने थाना भीमताल को सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जनपद के सभी थानों को बस स्टेशन रेलवे स्टेशनों में तलाश हेतु बताया गया। उक्त छात्र को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने पर सूचना प्राप्त होने के मात्र दो घंटे में ही एसओजी टीम एवम लालकुआं पुलिस की सहायता से लालकुआं रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। थाना पुलिस द्वारा छात्र को सकुशल उनके स्कूल प्रबंधन व स्टाफ की सुपुर्दगी में दिया गया।